इजराइल और हमास के बीच पिछले छह दिनों से जंग जारी है. इस जंग के बीच हमास के कमांडर महमूद अल जहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने कहा था कि उसका टारगेट केवल इजराइल है.पूरा ग्रह हमारे कानून के अधीन होगा. मेमरी टीवी पर यह वीडियो ब्रॉडकास्ट हुआ था. महमूद अल जहर ने उस वीडियो में कहा था कि 510 मिलियन वर्ग किलोमीटर क्षेत्र एक ऐसे सिस्टम के अंतर्गत आएगा जहां कोई अन्याय नहीं होगा, कोई उत्पीड़न नहीं होगा, कोई हत्याएं नहीं होंगी और कोई अपराध नहीं होंगे, जिस तरह से फिलिस्तीन, और अरब देशों लेबनान, सीरिया, इराक और अन्य देशों के खिलाफ हो रहे हैं.इंटरनेट पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद तुरंत इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान सामने आया. नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल हमास को तबाह कर देगा. उन्होंने कहा कि हमास का प्रत्येक मेंबर अब मुर्दा नजर आएगा. हम हमास को पूरी तरह तबाह और बर्बाद कर देंगे.
इजराइल-हमास की जंग में अब तक 2500 की मौत
बता दें कि हमास ने शनिवार को इजराइल पर अचानक हमला कर दिया था. इसके बाद इजराइल ने हमास पर ताबड़तोड़ अटैक किए. इजराइली पीएम ने इसके बाद युद्ध का ऐलान कर दिया. इस युद्ध में अबतक कुल मिलाकर 2500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इजराइल में 1200 लोगों की मौत हुई है जबकि हमास के भी 1200 लोगों की जान गई है. गाजा में आतंकियों ने इजराइल के कम 150 लोगों को बंधक बना रखा है. हमास ने पिछले पांच दिन में इजराइल में हजारों रॉकेट दागे हैं.
गाजा पट्टी में हवाई हमले जारी
हमास हमले के बाद से इजराइल गाजा पट्टी में लगातार हवाई हमले कर रहा है. कई इलाके मलबे में तब्दील हो गए. अस्पतालों में जरूरी दवाएं खत्म हो रही हैं. करीब 20 लाख लोगों के घरों में बिजली ठप है. वहां से लगती सीमाओं को बंद कर दिया गया है. इजराइल के हमले के बाद हमास की हालत पतली हो गई है. इजराइली पीएम नेतन्याहू ने पहले ही बता चेतावनी दे चुके हैं कि युद्ध की शुरुआत हमास ने की लेकिन खत्म हम करेंगे.