इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. ऐसे में अब इजरायल गाजा पर अपनी आखिरी जंग की तैयारी में लगा है. इजरायस गाजा पट्टी पर पूरी तरह से नाकेबंदी करने जा रहा है. इस नाकाबंदी में क्षेत्र में खाने का सामान, फ्यूल और एंट्री पर बैन भी शामिल है.यह फैसला इजरायल और हमास आतंकवादियों के बीच तीन दिवसीय संघर्ष के बाद लिया गया है. अब तक इस जंग में दोनों पक्षों के 1,100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. सिर्फ इजरायल की ही बात करें तो हमास के हमलों की वजह से उनके 44 सैनिकों सहित 700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. वहीं गाजा पर पूरी तरह से कब्जे के लिए इजरायल ने 1 लाख सैनिक भी उतार दिए हैं.इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा, ‘मैंने गाजा पट्टी पर पूर्ण घेराबंदी का आदेश दिया है. इसमें न बिजली होगी, न भोजन, न ईंधन, सब कुछ बंद है. हम मानव के रूप में जानवरों से लड़ रहे हैं और हम उसी हिसाब से फैसला ले रहे हैं.
इजरायल की एयरफोर्स भी कर रही हमला
वहीं इजरायल की वायु सेना ने ट्वीट करते हुए लिखा, इस समय भी वायुसेना गाजा पट्टी में आतंकी संगठनों के दर्जनों ठिकानों पर हमले जारी रखे हुए है. हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक इजरायल राज्य के सभी निवासियों के लिए शांति स्थापित नहीं हो जाती.
इजरायल ने गाजा के कुछ इलाकों पर फिर से किया अपना कब्जा
सीएनएन की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की सेना ने कहा कि उसने दक्षिण में उन इलाकों पर फिर से नियंत्रण कर लिया है, जहां गाजा से अप्रत्याशित घुसपैठ के बाद हमास के आतंकवादी छिपे हुए थे.
दोनों ओर से बरसाए जा रहे बम
बता दें कि आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इन हमलों में इजरायल में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान कर दिया है. इसके बाद से इजरायल भी गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बम बरसा रहा है. इसमें हमास के 800 से ज्यादा ठिकाने तबाह हो चुके हैं. वहीं, 400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इजरायल के हमलों में कई मस्जिदें, बहुमंजिला इमारतें भी तबाह हुई हैं.सीएनएन ने सोमवार सुबह आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडम डैनियल हगारी के हवाले से कहा, ‘इजरायल के अंदर इजरायल रक्षा बलों के सैनिकों और हमास के बीच कोई लड़ाई नहीं चल रही है और आईडीएफ ने गाजा पट्टी के आसपास के सभी समुदायों पर फिर से नियंत्रण कर लिया है.’
इजरायल को अतिरिक्त मदद दे रहा अमेरिका
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास द्वारा किए गए इस आतंकवादी हमले के सामने इजरायल के लिए अतिरिक्त समर्थन का ऐलान कर दिया है. USA के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड विमानवाहक पोत और युद्धपोतों के समूह को पूर्वी भूमध्य सागर के लिए निर्देशित किया और कहा कि वाशिंगटन क्षेत्र में लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन बढ़ा रहा है.