गाजा में जारी तबाही के बीच दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने मदद का हाथ आगे बढ़ाने का ऐलान किया है। टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि उनकी स्टारलिंक गाजा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सहायता संगठनों को कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी।
वह एओसी के नाम से मशहूर अमेरिकी नेता अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज के एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे। कोर्टेज ने ट्वीट कर पूछा था कि गाजा पट्टी में संचार और इंटरनेट पर कल रात रोक लगने के बाद कोई “इस तरह के कृत्य” का बचाव कैसे कर सकता है।
एओसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “22 लाख की आबादी के लिए सभी संचार बंद करना अस्वीकार्य है। पत्रकार, चिकित्सा पेशेवर, मानवीय प्रयास और निर्दोष सभी खतरे में हैं। मुझे नहीं पता कि इस तरह के कृत्य का बचाव कैसे किया जा सकता है। अमेरिका ऐतिहासिक रूप से इस तरह के कृत्यों की निंदा करता रहा है।”
इसका जवाब देते हुए एलन मस्क ने लिखा, “स्टारलिंक अब गाजा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सहायता संगठनों को कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी।” बता दें कि स्टारलिंक एलन मस्क की स्पेस कंपनी स्पेसएक्स की सैटेलाइट हैं। इन सैटेलाइट के जरिए बेहद रिमोट जगहों पर कम लागत वाला इंटरनेट प्रदान किया जाता है। स्टारलिंक एक सैटेलाइट इंटरनेट समूह है, जो 60 से अधिक देशों को कवरेज प्रदान करता है। स्पेसएक्स ने 2019 में स्टारलिंक सैटेलाइट लॉन्च करना शुरू किया था। एक स्टारलिंक सैटेलाइट का जीवनकाल लगभग पांच वर्ष होता है। ऐसा अनुमान है कि वर्तमान में स्पेसएक्स की 42,000 से ज्यादा स्टारलिंक सैटेलाइट अभी काम कर रही हैं। ये पहला मौका नहीं है जब युद्ध प्रभाविक इलाकों में एलन मस्क ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। इससे पहले उन्होंने लगभग पूरे यूक्रेन को मुफ्त में बिजली और इंटरनेट उपलब्ध कराया है।
फिलिस्तीनी क्षेत्र पर इजरायली की भारी बमबारी के बीच, शुक्रवार को गाजा पट्टी में इंटरनेट एक्सेस और फोन नेटवर्क पूरी तरह से काट दिया गया। फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने कहा कि इन हमलों से गाजा में जारी राहत कार्यों में बाधा आ रही है। इससे “केंद्रीय आपातकालीन नंबर 101 में व्यवधान पड़ा है और घायलों के लिए एम्बुलेंस वाहनों के आगमन में भी बाधा उत्पन्न हुई है।” संगठन ने कहा कि वह अपने डॉक्टरों की देखभाल जारी रखने की क्षमता के साथ-साथ कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर “गहराई से चिंतित” है।