600 हमले और पूरे शहर में धुआं; गाजा पर इजरायल के टैंक भी घुसे और आसमान से गिर रहीं मिसाइल

जरायल और हमास के बीच जारी जंग का आज 24वां दिन है। इस बीच यहूदी देश ने अब गाजा पट्टी पर जमीनी हमले भी बढ़ा दिए हैं और अपने टैंकों को गाजा के बाहरी इलाके में घुसा दिया है। एक तरफ आसमान से इजरायल मिसाइलें दाग रहा है तो वहीं जमीन पर टैंक गरज रहे हैं।

यही नहीं अस्पतालों तक को इजरायल यह कहते हुए निशाना बना रहा है कि इनका इस्तेमाल हमास अपने ठिकानों के तौर पर कर रहा है। गाजा के तेल अल-हवा इलाके में धुंए का गुबार देखा गया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने भी बताया कि हमने बीते 24 घंटे में हमास के 600 ठिकानों पर अटैक किए हैं।

इसके अलावा गाजा शहर के जायतून जिले में इजरायली सेना के टैंक घुस गए हैं। यह जिला बाहरी इलाके में बड़ा है और हमलों के चलते इसका सड़क से संपर्क ही टूट गया है। इन हमलों के बाद पूरे गाजा में ही खतरा पैदा हो गया है और लोग अपनी जानें बचाने के लिए जहां-तहां छिपते फिर रहे हैं। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि इजरायल की सेना के हमलों से जायतून जिले से संपर्क खत्म हो गया है। अब वहां कोई गाड़ी नहीं जा सकती है। दरअसल इजरायल ने कई बार गाजा पट्टी पर बसे 11 लाख लोगों को वहां से निकलने की चेतावनी दी थी।

इजरायली सेना ने रहा था कि यहां मौजूद लोग दक्षिणी इलाके में चले जाए। हालांकि इजरायल की सेना अब उधर भी हमले कर रही है। बीते कुछ ही दिनों में गाजा पट्टी से लाखों लोगों ने पलायन किया है। फिलिस्तीनी अथॉरिटीज का कहना है कि इजरायल के हमलों में अब तक 8000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यही नहीं इनमें आधे से ज्यादा तो बच्चे ही थे। वहीं इजरायल का दावा है कि वह अब तक 100 से ज्यादा हमास के खूंखार लड़ाके मार चुका है। इन हमास आतंकियों ने सुरंगें बना रखी हैं और इजरायल इन पर गैस तक से हमला बोल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *