गाजा में घुस तो जाओगे, लेकिन… इजरायल को अमेरिका ने बताई जंग वाली अपनी गलती

गाजा पट्टी की सीमा पर इजरायल के 3 लाख से ज्यादा सैनिक तैनात हैं। इन सैनिकों को गाजा पट्टी पर जमीनी हमला करने के लिए आदेश का इंतजार है, लेकिन इजरायल सरकार पसोपेश में है। दरअसल नेतन्याहू सरकार यह सोच रही है कि गाजा पट्टी पर घुसने के नतीजे क्या होंगे और वापसी कितनी आसान होगी।

इस बीच अमेरिका ने भी इजरायल को नसीहत देते हुए कहा है कि उसे गाजा पट्टी में घुसने से पहले विचार करना चाहिए। इसके लिए अमेरिका इराक और सीरिया में अपने सैनिकों को जमीनी जंग में भेजने का उदाहरण भी दे रहा है। अमेरिका का कहना है कि इजरायल को गाजा में घुसने से पहले सेफ्टी कॉरिडोर पर भी विचार कर लेना चाहिए।

इस्लामिक स्टेट से जंग में अमेरिका ने अपने सैनिकों को सीरिया और इराक में उतारा था। अमेरिकी रणनीतिकारों का कहना है कि हमारे सैनिकों को मोसुल और रक्का जैसे शहरों में फंसना पड़ गया था। इसकी वजह यह थी कि आतंकवादी नागरिकों को ह्यूमन शील्ड के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और मिलिट्री लीडरशिप का कहना है कि रक्का और मोसुल में नागरिक भी मारे गए थे। इन जंगों में हजारों नागरिक भी निशाना बन गए थे। ऐसा ही संकट गाजा में भी खड़ा हो सकता है।

पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा, ‘इजरायली अफसरों से बातचीत में हमने साफ कर दिया है कि उसे यह सोचना होगा कि नागरिकों को नुकसान न पहुंचे। उसे गाजा पट्टी पर जमीनी अटैक से पहले सोचना होगा कि निकलने का रास्ता क्या होगा।’ इराक के मोसुल शहर में 8 महीने तक जंग चली थी। इस दौरान 10 हजार लोग मारे गए थे, जिनमें 3200 से ज्यादा नागरिक हवाई हमले और मोर्टार आदि में मर गए थे। बता दें कि जुलाई 2017 में इस्लामिक स्टेट ग्रुप का सफाया हो गया था।

बता दें कि गाजा पट्टी की आबादी 11 लाख से ज्यादा है और बड़ी संख्या में लोग पलायन कर चुके हैं। फिर भी घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में काफी लोग बसे हैं। यहां हमास के ठिकाने भी हैं और यदि इजरायल की सेना घुसती है तो वह आम नागरिकों को ह्यूमन शील्ड के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है। ऐसी स्थिति इजरायली सेना के लिए जटिल होगी। इसीलिए वह आनन-फानन में एंट्री करने से हिचक रही है। अमेरिका के एक अन्य सैन्य अफसर ने कहा कि हम तो इजरायल के साथ अपने 20 साल के अनुभव को साझा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *