नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और भगवान राम पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता ने भगवान राम को भाईचारे और प्यार का प्रतीक बताया है।जम्मू कश्मीर के पुंछ में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “भगवान राम का मंदिर खुलने वाला है। जिन्होंने भी ये कोशिश की उनका मंदिर बने मैं उनको धन्यवाद देता हूं। साथ-साथ उनसे ये भी कहता हूं कि भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं हैं। वे पूरे विश्व के राम हैं, ये उनकी पुस्तकों में लिखा है। उन्होंने भाईचारे मोहब्बत और एक दूसरे की सहायता की बात की है।”
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “पुस्तकों में कहा गया है कि भगवान राम ने हमेशा से निम्न स्तर के लोगों की मदद की, उन्हें उठाया। उन्होंने कभी ये चेहरे और जबान में भेदभाव नहीं किया। भगवान राम ने सारे विश्व को एक साथ रहने और तरक्की करने का संदेश दिया है। आज जब ये मंदिर खुलने वाला है…तो मैं सभी लोगों से यह कहना चाहूंगा कि उस भाईचारे को कायम रखें जो धीरे-धीरे हमारे देश से गायब हो गया है।”
अयोध्या में अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 22 जनवरी को एक शुभ मुहूर्त में अयोध्या के मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। शनिवार को पीएम मोदी ने अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बने पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।