भारत से कारोबार समेटने की तैयारी में डिज्नी, खरीदने की रेस में अडानी-अंबानी

मेरिकी फर्म वॉल्ट डिज्नी कंपनी (Walt Disney) अपने भारतीय स्ट्रीमिंग और टेलीविजन कारोबार को बेचने के लिए अडानी समूह (Adani group) से शुरुआती बातचीत कर रही है। इस कारोबार को खरीदने की रेस में कलानिधि मारन सहित अन्य खरीदार भी हैं।

वहीं, वॉल्ट डिज्नी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भारतीय कारोबार को बेचने के लिए प्राइवेट इक्विटी फंडों की रुचि का भी अनुमान लगाया है। बता दें कि वॉल्ट डिज्नी की मुकेश अंबानी द्वारा नियंत्रित रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ संपत्ति-बिक्री की बातचीत पहले ही हो चुकी है।

कई विकल्प की तलाश
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉल्ट डिज्नी कंपनी अपने भारतीय कारोबार को बेचने के लिए कई विकल्प तलाश रही है। कंपनी भारतीय परिचालन का हिस्सा बेचना या खेल अधिकार और क्षेत्रीय स्ट्रीमिंग सर्विस डिज्नी हॉटस्टार सहित इकाई की संपत्ति का संयोजन शामिल हो सकता है। ब्लूमबर्ग न्यूज ने जुलाई में रिपोर्ट दी थी कि डिज्नी भारत में अपने कारोबार के लिए रणनीतिक विकल्पों पर विचार कर रहा है, जिसमें एकमुश्त बिक्री या एक ज्वाइंट वेंचर स्थापित करना शामिल है।

किसने क्या बताया
ताजा रिपोर्ट पर भारत में डिज्नी के प्रतिनिधियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं, सन टीवी नेटवर्क समूह के सीएफओ एसएल नारायणन ने कहा कि हम बाजार की अफवाहों या अटकलों पर टिप्पणी नहीं करते हैं। अडानी के एक प्रवक्ता ने भी कहा कि वे बाजार की अटकलों पर टिप्पणी नहीं करेंगे।

बता दें कि डिज्नी स्टार ने इंडियन प्रीमियर लीग के स्ट्रीमिंग अधिकार खोने के बाद ग्राहकों की संख्या में गिरावट से जूझ रहा है। हालांकि, समूह ने साल 2027 तक टेलीविजन अधिकार हासिल करते हुए पूरे क्रिकेट व्यवसाय को नहीं छोड़ा है। पिछले साल, डिज्नी स्टार ने आईसीसी के पुरुषों के मैचों के टीवी अधिकारों को ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड को चार साल के लिए लाइसेंस देने पर सहमति व्यक्त की थी लेकिन डिज्नी हॉटस्टार ने डिजिटल अधिकार बरकरार रखे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *