भारतीय महिला टीम ने कुछ इस तरह मनाया पहली जीत का जश्न

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को इकलौत टेस्ट मैच में 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने इसी महीने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भी टेस्ट मैच में धूल चटाई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले ही दिन से दबदबा बनाकर रखा था।भारतीय टीम ने मजबूत विपक्षी के खिलाफ बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। टीम के लिए विनिंग शॉट स्मृति मंधाना ने लगाया, जिसके बाद टीम के खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ का मैच जीतने के बाद जश्न मनाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 261 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत को जीत के लिए 75 रन की जरूरत थी। भारत ने शेफाली वर्मा और ऋचा घोष का विकेट गंवाया। शेफाली 4 और ऋचा 13 रन बनाकर आउट हुईं। स्मृति मंधाना ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। इसके बाद मंधाना और जेमिमा एक दूसरे से गले मिलते हुए जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए।वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत तीन आगे रहा और रविवार को भारत को मैच खत्म करने में ज्यादा समय नहीं लगा। पूजा वस्त्राकर ने अपने पहले ओवर में ही सफलता हासिल की। उन्होंने एश्ले गार्डरन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। एनाबेल सदरलैंड और जेस जोनासेन ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन स्पिनर स्नेह राणा ने इस जोड़ी को तोड़ा और लगातार गेंदों पर दो विकेट चटकाए। राजेश्वरी गायकवाड़ ने जोनासेन को आउट करके ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का अंत किया।ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 219 रन बनाए थे, इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 406 रन बना दिए और 187 रन की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 261 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 75 रन मिला। भारत ने दो विकेट खोकर 18.4 ओवर में 75 रन बनाकर मैच जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *