ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को धर्मशाला के एसपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए हाई स्कोरिंग मुकाबले में पांच रन से हरा दिया है।ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के शतक की बदौलत 49.2 ओवर में 388 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम रचिन रवींद्र के शतक और आखिरी ओवरों में नीशम की तूफानी पारी के बाद भी जीत नहीं सकी। न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। शुरुआती चार गेंदों में कीवी टीम ने 12 रन बना लिए थे और आखिरी दो गेंद पर सात रन चाहिए थे लेकिन नीशम पांचवीं गेंद पर रन आउट हो गए और मैच की आखिरी गेंद पर एक भी रन नहीं बना। जिससे ऑस्ट्रेलिया पांच रन से मैच जीतने में कामयाब हुई।389 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। डेवोन कॉनवे और विल यंग के बीच पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई। जोश हेजलवुड ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कॉनवे 28 और यंग 32 रन बनाकर आउट हुए। डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी हुई। लेकिन मिचेल 51 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। कप्तान टॉम लैथम 22 गेंद में 21 रन ही बना सके। ग्लेन फिलिप्स 16 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच रचिन रवींद्र ने शतक लगाया। लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। वह 89 गेंद में 116 रन बनाकर आउट हुए।ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के धमाकेदार शतक की बदौलत 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 388 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन ट्रेविस हेड ने बनाए। टूर्नामेंट का पहला मैच खेल रहे ट्रेविस हेड ने 67 गेंद में 109 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज ग्लेन फिलिप रहे। उन्होंने 10 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट ने तीन, मिचेल सैंटनर ने दो, मैट हेनरी और नीशम को 1-1 विकेट मिला।धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शुरुआत की। ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर के बीच पहले विकेट के लिए 115 गेंद में 175 रन की साझेदारी हुई। वॉर्नर 81 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड ने 67 गेंद में 109 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ 18 रन ही बना सके। मिचेल मार्श ने 51 गेंद में 36 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन 18 रन का योगदान दे सके। मैक्सवेल ने 24 गेंद में ताबड़तोड़ 41 रन बनाए। जोश इंग्लिश ने 38 रन की पारी खेली। कप्तान पैट कमिंस ने तूफानी 37 रन बनाए। ट्रेंट बोल्ट ने अपने आखिरी ओवर में तीन विकेट चटकाए।