केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को देशभर में जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय ने खरगे पर खतरे की आशंका को देखते हुए इस महीने की शुरुआत में यह फैसला लिया।सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो पूरे देश में खरगे को जेड-प्लस सुरक्षा प्रदान करेंगे।जेड प्लस एसपीजी कवर के बाद उच्चतम स्तर की सुरक्षा है। सरकार उस व्यक्ति को प्रदान करती है जिसकी जिंदगी को उच्च स्तर का खतरा होता है। इस सुरक्षा में सीआरपीएफ कमांडो के साथ 55 कर्मी शामिल रहेंगे जो चौबीस घंटे व्यक्ति की सुरक्षा करते हैं। इस कवर में एक बुलेटप्रूफ गाड़ी और तीन शिफ्ट में एस्कॉर्ट भी शामिल है। बता दें कि वीआईपी सुरक्षा की चार श्रेणियां जेड प्लस, जेड, वाई और एक्स हैं।