5 साल बाद अब चीन शुरू करने जा रहा भारत में ये सेवा, आसान होगी यात्रा

भारत और चीन के बीच करीब पांच साल पहले संबंधों में आई तल्खी के बाद, अब दोनों देश पुरानी खटास को पीछे छोड़कर आपसी संबंधों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में, चीन के नागरिकों के लिए टूरिस्ट वीज़ा बहाल किए जाने के बाद, भारत स्थित चीनी दूतावास ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की है।

भारत में तैनात चीनी राजदूत शू फ़ेईहोंग ने सोमवार को बताया कि इस महीने भारत में चीनी दूतावास की ओर से ऑनलाइन वीज़ा प्रणाली (China Online Visa Application System) शुरू की जा रही है।

22 दिसंबर को लॉन्च होगा सिस्टम

नए वर्ष से ठीक पहले, 22 दिसंबर को यह ऑनलाइन वीज़ा एप्लिकेशन सिस्टम आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा। चीनी राजदूत ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि आवेदकों को इस प्रणाली के तहत ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे, जिससे वीज़ा प्रक्रिया आसान और तेज हो जाएगी।

राजदूत ने चीनी वीज़ा एप्लिकेशन सर्विस सेंटर, नई दिल्ली का पता और संपर्क जानकारी भी साझा की है:

  • पता: कॉनकोर्स फ्लोर, शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन, बाबा खड़क सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली-110001
  • कार्य समय: सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक
  • संपर्क नंबर: 91-9999036735

गलवान के बाद रिश्तों में आई थी तल्खी

गौरतलब है कि जून 2020 में गलवान घाटी में दोनों देशों के जवानों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद चीनी नागरिकों के लिए टूरिस्ट वीजा पर रोक लगा दी गई थी। इस घटना ने भारत और चीन के रिश्तों को सबसे निचले स्तर पर पहुँचा दिया था।

हालांकि, इसके बाद कई दौर की कूटनीतिक वार्ताओं और कमांडर स्तर की बैठकों के माध्यम से दोनों देशों ने तनाव कम करने की दिशा में कदम उठाए हैं। लगातार बातचीत और समझौतों से हालात धीरे-धीरे सामान्य हुए हैं, और अब दोनों पड़ोसी देश आगे बढ़ते हुए आपसी संबंधों को पुनः मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। ऑनलाइन वीज़ा प्रणाली शुरू होने से दोनों देशों के बीच व्यापारिक और व्यक्तिगत यात्राएँ सुगम हो सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *