दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर किसने क्या कहा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ हो गई है. 27 सालों के बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी हो रही है. दूसरी और आम आदमी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है. पार्टी के शीर्ष नेता भी अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं.

दिल्ली के चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है और पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. पार्टी के शीर्ष नेताओं में शामिल मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज और दूसरे कई बड़े नेता भी अपनी सीट नहीं बचा सके हैं. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हार मान ली है और आगे लोगों के लिए काम करते रहने की बात कही है.

आतिशी मार्लेना

नतीजे आने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने पार्टी की हार को स्वीकार किया और कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली के लोगों के लिए संघर्ष करती रहेगी. मार्लेना ने कालका जी सीट से कड़े मुकाबले में जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. जीत के बाद मार्लेना ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के वोटरों का आभार जताया और कहा, “मैं जीत गई हूं लेकिन ये जीत का जश्न मनाने का समय नहीं है. पार्टी को हार मिली है लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा. हम बीजेपी की तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ लड़ते रहेंगे.”

अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता ने पार्टी की हार स्वीकर कर ली है. केजरीवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “मैं पूरी विनम्रता से जनता का फैसला स्वीकार करता हूं, मैं भारतीय जनता को इस जीत पर बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जिन उम्मीदों के साथ लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है वो उसे पूरा करेंगे.” केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और पार्टी के नेता लोगों के सुख दुख में निजी रूप से खड़े रहेंगे.

केजरीवाल का यह भी कहना है, “हम सत्ता के लिए राजनीति में नहीं आए. मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि वो शानदार तरीके से चुनाव लड़े और उन्हें इसके लिए मेरी ओर से बधाई.” केजरीवाल को इस चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है. नई दिल्ली सीट से उन्हें बीजेपी के नेता प्रवेश साहिब सिंह ने चार हजार से ज्यादा मतों से हराया है.

नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी की जीत के लिए राजधानी के लोगों का आभार जताया है. एक्स पर उन्होंने लिखा है, “दिल्ली के सभी भाई-बहनों को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार. दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो.” मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओ पर गर्व जताया है और कहा है “उन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन रात एक कर दिया. ”

अन्ना हजारे

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आम आदमी पार्टी की हार के पीछे कथित आबकारी घोटाले को जिम्मेदार माना है. पत्रकारों से बातचीत में अन्ना हजारे ने कहा, “चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार का आचार शुद्ध होना, विचार शुद्ध होना, जीवन निष्कलंक होना, जीवन में त्याग होना और अपमान सहने की शक्ति हो तो लोगों को भरोसा होता है कि ये उम्मीदवार हमारे लिए कुछ कर सकता है. मैं यह बात बार-बार कहना चाहता हूं. उन्होंने शराब की बात उठाई, इसी शराब के कारण वो बदनाम हो गए और लोगों को यह कहने का मौका मिला कि ये चरित्र की बात करते हैं और शराब लाते हैं… मैंने बार बार कहा लेकिन उन्होंने नहीं माना, यही वजह है कि उनके वोट कम हुए और वो हार गए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *