उत्तरकाशी सुरंग हादसे में जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। सिलक्यारा सुरंग के भीतर 11 दिन से फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने की रेस्क्यू अभियान अंतिम चरण में पहुंच गया है। सुरंग के भीतर की सबसे बड़ी बाधा दूर हो गई है।शाम पांच बजे तक 800 एमएम का पाइप सुरंग के भीतर 48 मीटर तक पहुंच गया है।अब पाइप को सिर्फ 12 मीटर तक पहुंचाया जाना बाकी रह गया है। इसके साथ ही सुरंग के बाहर मेडिकल टीम और सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। मंगलवार रात रेस्क्यू टीम ने सुरंग के भीतर पूर्व में डाले 900 एमएम के 22 मीटर पाइप के अंदर 800 एमएम का पाइप बिछाया गया।22 मीटर के बाद फिर आगर मशीन से ड्रिल कर तेजी से 800 एमएम का पाइप आगे पुश किया। बुधवार शाम तक रेस्क्यू कार्य में लगी टीम ने 45 मीटर तक पाइप बिछाने में सफलता हासिल की। पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व सहलाकार भास्कर खुल्बे ने बताया कि रेस्क्यू कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही सभी के बीच अच्छी खबर पहुंचेगी।विशेषज्ञ सुरंग के भीतर 22 से 48 मीटर के हिस्से को ही सबसे अधिक मुश्किल भरा मान कर चल रहे थे। इस तरह 48 मीटर पाइप बिछने के बाद सबसे मुश्किल हिस्से को पार कर लिया गया है। पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि अब शेष 12 मीटर के हिस्से में सफलता के साथ 800 एमएम का पाइप बिछाया जाएगा।ऐसा होने पर बुधवार देर रात तक मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि इस पाइप में ट्राली भेजी जाएगी, जिसके जरिए मजूदरों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी। दूसरी ओर अन्य विकल्पों पर भी काम किया जा रहा है। सुरंग के ठीक ऊपर पहाड़ी हिस्से में वर्टिकल ड्रिल पर भी विचार किया जा रहा है।इसके लिए डेढ़ किमी की सड़क तैयार होने के बाद, ड्रिलिंग से जुड़ी सभी मशीन मौके पर पहुंच चुकी हैं। उधर,बड़कोट छोर से भी टीएचडीसी ने सर्वे पूरा करने के बाद सुरंग खुदाई काम शुरू कर दिया है, लेकिन इसे फिलहाल रोका गया है। एनएचआईडीसीएल के निदेशक अंशु मनीष खलको ने बताया कि मजदूरों तक फूड पाइप के जरिए खिचड़ी, दलिया नियमित रूप से भेजा जा रहा है।
पीएम मोदी ने भी की सीएम धामी से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को फोन कर राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली। श्रमिकों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे भोजन, दवाइयों समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की भी जानकारी ली। श्रमिकों को बाहर निकालने को लेकर चल रहे बचाव कार्यों का भी ब्यौरा लिया।
सीएम धामी ने पीएम मोदी को केंद्रीय एजेंसियों, अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट और राज्य सरकार के अफसरों के साथ समन्वय के साथ किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बताया कि परिजनों से बातचीत के बाद श्रमिकों का मनोबल बढ़ा हुआ है। सीएम धामी ने कहा कि इन मुश्किल हालात से निपटने को पीएम मोदी का लगातार मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। जो हमें एक नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है।
सीएम धामी भी रुद्रपुर से सीधे उत्तरकाशी पहुंचे
सीएम पुष्कर धामी बुधवार को रुद्रपुर से शाम को सीधे उत्तरकाशी पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य पर लगातार नजर बनाए रखने को सीएम रात में मातली उत्तरकाशी ही रुकेंगे।