अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को करने वाले हैं। इसी दौरान वह कई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, इनमें से एक ट्रेन अयोध्या से दरभंगा के लिए चलने वाली अमृत भारत ट्रेन भी होगी।यह देश की पहली अमृत भारत ट्रेन है, जो भगवान राम के जन्मस्थान अयोध्या से चलकर माता सीता के जन्मस्थान वाले क्षेत्र मिथिलांचल को जोड़ेगी। पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा दो नई अमृत भारत ट्रेनों की भी शुरुआती होगी। पहली ट्रेन अयोध्या से दरभंगा के लिए होगी, जबकि दूसरी अमृत भारत ट्रेन साउथ इंडिया के लिए रहेगी।
अमृत भारत ट्रेन को पहले वंदे साधारण ट्रेन भी कहा जा रहा था, लेकिन अब इसका आधिकारिक नाम सामने आ गया है। यह ट्रेन आम आदमी के लिए होगी, जो पूरी तरह नॉन-एसी होगी। इसमें स्लीपर क्लास कोच के अलावा जनरल डिब्बे होंगे। अयोध्या से दरभंगा जाने वाली ट्रेन 22 कोचों वाली होगी, जिसमें से 12 स्लीपर कोच होंगे और 8 जनरल क्लास के डिब्बे होंगे। दो डिब्बे गार्ड कंपार्टमेंट कहलाएंगे, जिनमें से एक में महिलाओं के लिए जगह होगी। इसके अलावा अन्य एक डिब्बा दिव्यांगों के लिए रहेगा। इस ट्रेन के डिब्बे नारंगी और ग्रे कलर के होंगे।
अमृत भारत ट्रेन के दोनों सिरों पर इंजन होंगे। इन ट्रेनों की स्पीड अधिकतम 130 किमी प्रति घंटा होगी। सीटों के बीच में टेबल भी लगेगी ताकि लोगों को यात्रा के दौरान भोजन करने में सुविधा रहे। आम लोगों के लिए चलने वाली इस सुविधाजनक ट्रेन में मोबाइल चार्जिंग के सॉकेट जगह-जगह लगे होंगे। इसके अलावा बोतल रखने के लिए भी होल्डर बने होंगे। आम साधारण ट्रेनों के मुकाबले इसकी सीटें भी ज्यादा आरामदायक रहेंगी। इन सीटों की गति भी आम एक्सप्रेस ट्रेनों से अधिक होगी। इन्हें सुपरफास्ट का दर्जा दिया जाएगा।