यूपी के आगरा से ठगों ने ठगी करने का नया पैतरा निकाला है। अभी तक एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रकम निकालने वाले गैंग सक्रिय थे। लेकिन ट्रांस यमुना पुलिस ने तीन सदस्यीय एक गैंग को पकड़ा है।दरअसल इस गैंग के सदस्य एटीएम में जहां से कैश निकलता है, वहां पतली स्टिप चिपका देते थे। जिससे ग्राहक का कैश एटीएम में फंस जाता था। ग्राहक को लगता था कि शायद कैश नहीं है। शातिर ग्राहक के जाने के बाद कैश निकाल लेते थे।एसओ ट्रांसयमुना निवासी फतेहपुर निवासी अभिषेक चौहान, आशीष सिंह व आलोक सिंह (कानपुर नगर) को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से जो बाइक मिली वह चोरी की निकली। आरोपियों की तलाशी हुई तो प्लास्टिक की पतली शीट मिली। उसके कुछ टुकड़े मिले। पुलिस को उन्हें देखकर शक हुआ। आरोपियों के पास से नौ एटीएम कार्ड भी मिले। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि ग्राहक एटीएम से कैश निकालने जाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि कैश नहीं निकलता मगर खाते से रकम कट जाती है। ग्राहक यह सोचकर लौट जाते हैं कि रकम अपने आप खाते से वापस आ जाएगी। एटीएम से तो कैश निकला ही नहीं है।एटीएम में जिस जगह से कैश निकलता है, वे वहां पर प्लास्टिक की पतली पट्टी चिपका देते थे। जिससे ग्राहक द्वारा निकाली जा रही रकम मशीन में ही फंस जाती थी। बाद में वे उस जगह से रकम निकाल लिया करते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपित बेहद शातिर हैं। एक जिले में ज्यादा दिन नहीं रहते। एक-दो घटना करने के बाद दूसरे जिले में चले जाते हैं। ट्रांसयमुना क्षेत्र में एटीएम की रेकी करने आए थे। ताकि वहां भी घटना को अंजाम दे सकें।