अखिलेश यादव के भी पल्ले नहीं पड़ी आजम खान की बात, इंडिया गठबंधन को लेकर क्या बोले सपा नेता?

मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई अतर सिंह यादव की आत्मा की शांति के लिए हो रहे शांति हवन के कार्यक्रम में सपा नेता आजम खान भी सैफई पहुंचे। सैफई में आजम ने रामगोपाल यादव के परिवार से मुलाकात की और शांति हपवन के कार्यक्रम में शामिल हुए।आजम खान ने इस दौरान कुछ ऐसा कह दिया कि जो किसी के भी समझ नहीं आया। आजम के बगल में खड़े सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भी सपा नेता की बात पल्ले नहीं पड़ी। आजम ने इस दौरान केंद्रीय एजेंसी द्वारा विपक्षी नेताओं पर की जा रही कार्रवाई को लेकर भाजपा पर निधाना साधा।इटावा के सैफई में मुलायम सिंह के चचेरे भाई अतर सिंह यादव की शांति हवन के कार्यक्रम में पहुंचे सपा नेता आजम खान ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। ईडी द्वारा सपा नेता अबू आजम और उनके करीबियों पर छापेमारी के सवाल पर आजम ने कहा, केंद्र सरकार के पास सभी एजेंसियां हैं वह भी कुछ भी करवा सकती है। इसके बाद आजम से इंडिया गठबंधन से भाजपा घबराई हुई है और इंडिया नाम को लेकर संग्राम छिड़ा है, सवाल किया गया तो आजम ने गोलमोल जवाब दिया। आजम का जवाब उनके पास खड़े सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भी पल्ले नहीं पड़ा।

क्या बोले आजम खान

आजम खान ने कहा, अपनी औलाद सब को अच्छी लगती है तो अपना बाप सभी को अच्छा लगता है, किराए का बाप तो आता नहीं है। इंडिया वालों को इंडिया अच्छा लगता है और जिन्हें इंडिया अच्छा नहीं लगता उनके लिए दुनिया बहुत बड़ी है। दरअसल आजम खान के इस जवाब ने लोगों को हैरत में डाल दिया। आजम इंडिया गठबंधन के समर्थन में बोल रहे थे या फिर उस पर तंज कस रहे थे किसी को किसी को समझ नहीं आ रहा था। इसके बाद आजम से जब कुछ जगहों के बदले गए नामों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, अभी मेरा नाम नहीं बदला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *