अखिलेश ने जारी किया सपा का घोषणा पत्र, भाजपा की लिस्‍ट जारी

सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। सपा के विजन डॉक्यूमेंट में जनता के अधिकारों की बात की है। सामाजिक न्याय ,लोकतंत्र बचाने का,मीडिया की आजादी का अधिकार आदि है।2025 में जातीय जनगणना, 2029 तक सबको न्याय देने का वादा किया गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बताया कि किसानों का कर्ज माफ किए जाएंगे। 2019 तक गरीबों का पूर्ण उन्मूलन किया जाएंगा।उधर, भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दसवीं लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने मैनपुरी में अखिलेश यादव की पत्नी और मौजूदा सपा सांसद और उम्मीदवार डिंपल यादव के खिलाफ जयवीर सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है। जयवीर वर्ष 2022 में सदर, मैनपुरी से विधायक चुने गए और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री हैं। वहीं गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के खिलाफ पारस नाथ राय भाजपा के उम्मीदवार होंगे।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को अपनी पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट ‘जनता का मांग पत्र’ (घोषणा पत्र) जारी करते हुए केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने अग्निवीर योजना को समाप्त करने का वादा करते हुए आशंका जताई कि बीजेपी दोबारा सत्ता में आई तो पुलिस और पीएसी में भी तीन साल की नौकरी कर देगी। अखिलेश ने भाजपा सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी।
जाति विशेष की राजनीति से यूपी की राजनीति में सक्रियता दिखाने वाली पार्टियां चुनाव शुरू होने के साथ ही एक-दो जिलों अथवा एक-दो सीटों के छोटे दायरे में सिमट कर रह गई हैं। इस खास पाकेट के पॉकेट के बाहर इनकी कोई गतिविधि नजर नहीं आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *