भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेली जाने वाली तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को व्हाइट बॉल लेग के लिए आराम दिया गया है।
ऐसे में सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि वनडे टीम के कप्तान केएल राहुल होंगे। हालांकि, टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे।
3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (वीसी), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
3 वनडे के लिए भारत की टीम: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
2 टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रित बुमरा (वीसी), प्रसिद्ध कृष्णा।
India Squad for South Africa Tour Updates
टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को बाहर किए जाने की खबर भी सामने आ रही है। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि अब से कुछ देर में होगी।
संजू सैमसन की वनडे टीम में वापसी हो सकती है और सूर्यकुमार यादव को बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा रजत पाटीदार को भी वनडे टीम में जगह मिल सकती है। इस तरह की रिपोर्ट सामने आई है।
इंडिया ए टीम का भी ऐलान होना है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ मल्टीडेज क्रिकेट खेलेगी। इस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा को टी20 और टेस्ट टीम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी करने का मौका मिलेगा और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल वनडे टीम के कप्तान होंगे।
टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है। 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद इस दौरे की शुरुआत होगी। इसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज और फिर दो टेस्ट मैच जनवरी तक खेले जाएंगे।