भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. अभी तक 2 मुकाबले जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है, यानी अब वह सीरीज नहीं हार सकती है. अब सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा.
दोनों टीमें जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम पर खेला जाएगा. ये मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया के पास इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है और 6 साल से साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज जीतने का इंतजार भी खत्म हो जाएगा.
इतिहास रचने से 1 जीत दूर टीम इंडिया
ये 7वां मौका है जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज खेल रही है. इस दौरान टीम इंडिया ने सिर्फ 1 बार ही सीरीज गंवाई है. इस बार भी उसे सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ेगा. अगर साउथ अफ्रीका आखिरी मैच जीत जाती है तो सीरीज बराबरी पर खत्म होगी. वहीं, टीम इंडिया जोहान्सबर्ग में भी बाजी मार लेती है तो वह सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लेगी. इसी के साथ ये पहला मौका भी होगा जब भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज में कोई टीम 3 मुकाबले जीतेगी. इससे पहले किसी भी टीम ने 2 से ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं.
बता दें, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये सिर्फ दूसरा ही मौका है जब 4 या उससे ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इससे पहले साल 2022 में साउथ अफ्रीका ने भारत का दौरा किया था. तब 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई है. लेकिन ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी. दरअसल, एक मैच बारिश में धूल गया था. ऐसे में अब टीम इंडिया के पास एक बड़ा मौका है. इसके अलावा टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में आखिरी टी20 सीरीज साल 2018 में जीती थी. तब दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले गए थे और भारतीय टीम ने 2-1 से बाजी मारी थी.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 30 टी-20 मैच खेले गए हैं. इसमें भारत ने 17 मैचों में बाजी मारी है और साउथ अफ्रीका ने 12 मैच जीते हैं. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा. यानी टीम इंडिया का टी20 में साउथ अफ्रीका पर पलड़ा भारी रहा है. दूसरी ओर भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम पर कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है, जिसमें उन्हें 4 मैच में जीत, जबकि दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है.