सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल और सपा कार्यालय को खाली कराने की कार्रवाई के लिए दी गई समय अवधि गुरुवार को समाप्त हो रही है। इसको लेकर आज फैसला आएगा।
वहीं स्कूल स्टाफ भी सामान समेटने में लग गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मौलाना मोहम्मद जौहर ट्रस्ट को माध्यमिक शिक्षा विभाग की लीज पर दी गई मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन व भूमि को वापस लेने का फैसला लिया गया था। जिलाधिकारी ने भवन और जमीन खाली कराने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है।
वहीं, कमेठी गठित करने के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू की थी। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल के गेट पर एक नोटिस चस्पा किया गया था। वहीं, सपा कार्यालय को लेकर एक नोटिस जौहर ट्रस्ट को दिया गया था। बाद में स्कूल की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों से सत्र पूरा होने की बात रखी गई थी।
एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता ने बताया कि दो नवंबर की शाम को नोटिस चस्पा कराया गया था। उस आधार पर नौ नवंबर को समय अवधि पूरी हो रही है। जौहर ट्रस्ट ने अभी भवन खाली नहीं किया है। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।
आरपीएस की प्रधानाचार्य ने बीएसए से की मुलाकात
रामपुर में गुरुवार को आरपीएस की प्रधानाचार्य अजरा नाज ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। उनका निवेदन था कि स्कूल को सत्र पूरा करने दिया जाए। इस दौरान बीएस ने उनकी बात उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
शिक्षा अधिकारी बोले फैसले पर अमल होगा
रामपुर में गुरुवार को सात दिन पूरे होने के बाद आने वाले फैसले को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली है। जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली का कहना है कि उच्च अधिकारियों का जो भी फैसला आएगा,उसका पूरा पालन किया जाएगा।