आजम खान को मिली सात साल की सजा को लेकर अब सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। रामगोपाल यादव ने कहा कि आजम खान के साथ जो हो रहा है अभी तक किसी राजनेता के साथ नहीं हुआ होगा।आजम को सजा के बाद पहले रामपुर जेल फिर अगले ही दिन सीतापुर जेल भेज दिया गया था। इस दौरान आजम ने अपने एनकाउंटर की आशंका जताई थी। इस पर रामगोपाल यादव ने कहा कि आजम खान का एनकाउंटर हुआ तो देश में क्या होगा, इसकी कल्पना नहीं कर सकते हैं। रामगोपाल यादव सोमवार को इटावा में पत्रकारों से बात कर रहे थे। रामगोपाल यादव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी आजम को प्रताड़ित करने का आरोप लगा चुके हैं।
आजम खान को बेटे अब्दुल्ला आजम के जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सात साल की सजा सुनाई गई थी। आजम के साथ ही उनकी पत्नी तंजीन और बेटे अब्दुल्ला आजम को भी सजा सुनाई गई है। सजा के बाद तीनों को पहले रामपुर जेल भेजा गया। इसके बाद आजम खान को सीतापुर जेल और बेटे अब्दुल्ला को हरदोई जेल भेज दिया गया। इसी को लेकर रामगोपाल यादव भाजपा सरकार पर आक्रमक थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज तक किसी राजनेता के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया या जैसा आजम खान के साथ हो रहा है। एनकाउंटर के सवाल पर रामगोपाल ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो इसके बाद देश में क्या होगा इसकी कल्पन नहीं की जा सकती है।
कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं का जीना दुभर हो गया कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को कुछ अधिकारी गलत सूचनाओं देते हैं उनको असलियत तक जाने नहीं देते हैं। एनकाउंटर एक तरह की हत्या है, यह कोई सोल्यूशन नहीं है। समाजवादी पार्टी के वरष्ठि नेता और पार्टी के संस्थापक सदस्य आजम खान और उनके परिवार के साथ जो अन्याय हो रहा है, वह कभी किसी पॉलिटकल आदमी के साथ नहीं हुआ है।
टाले जा सकते हैं लोकसभा चुनाव
रामगोपाल यादव ने यह भी आशंका जाताई है कि इस साल के आखिरी में होने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद 2024 के संसदीय चुनाव टाले जा सकते है क्योंकि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से हारने जा रही है। किसी भविष्यवक्ता की तरह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ने केके डिग्री कॉलेज में सरदार पटेल विचार मंच की ओर से आयोजित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से पूर्व आयोजित समारोह को संबोधित किया।
कहा कि मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण सारे देश में डर का माहौल है। देशवासी डर के मारे मोदी के शासन को अच्छा बताने में जुटे हुए हैं। हालात इतने खराब बने हुए है कि न्यायपालिका भी डरी हुई है जब भी संसदीय चुनाव होगा, मोदी सरकार सत्ता से बाहर होगी।
रामगोपाल यादव ने कांग्रेस के इमरजेंसी राज का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में जिस तरह से इमरजेंसी लागू की गई जब वोट पड़े सभी राज्यों से कांग्रेस साफ हो गई केवल एक सीट मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की मिली थी। वर्तमान में हो रहे जिन राज्यों में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं, जब विधानसभा चुनावों का परिणाम आएगा तो कहीं ऐसा न हो की 2024 का लोकसभा चुनाव टाल दें।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा जब आप लोगों को लोकसभा में बटन दबाने का मौका मिले तो अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट कर देना, आतताई लोग सत्ता से बाहर चले जाएंगे। धार्मिक चर्चा करते हुए प्रो.यादव ने कहा कि मोदी सरकार में सत्ता में बैठे राजनेता सनातन धर्म की परिभाषा बदलने में जुटी हुई हैं। सत्तारूढ़ राज नेताओं के हिसाब से अगर वाकई में बदलाव हुआ तो 01 प्रतिशत लोग भी सनातन में नहीं रहेंगे, सभी गैर सनातनी हो जायेंगे।
उन्होंने कहा कि केरल में बम ब्लास्ट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान जांच एजेंसी की रिपोर्ट कार्ड महसूस हो रही है। केंद्रीय मंत्रियों को संयम से काम लेना चाहिए जब कोई संस्था जांच कर रही हो उस समय कोई मंत्री बयान देने लगे तो क्या जांच निष्पक्ष हो सकती है? यह लोग देश के हित की बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यदि सरकार सरदार पटेल के विचार और रास्ते पर चलते तो देश सोने का हो चुका होता।
पीडीए साइकिल यात्रा पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो बुद्धिहीन लोग होते हैं वो इस तरह के बयान देते हैं, पीडीए इंडिया को मजबूत करने के लिए यात्रा निकल रही है, यह लिखा है।