राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं समर्थित तथा आधार निर्माण फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वैज्ञानिक साक्षरता एवं वैज्ञानिक सोच संवर्धन कार्यक्रम 29/09/2023 से 01/10/2023 तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रयागराज के होलागढ़ ब्लॉक में स्थित एस.आर. इंटरमीडिएट कालेज के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के प्रथम एवं द्वितीय दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा तीसरे दिन व्याख्यान के साथ पुरस्कारों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में होलागढ़ ब्लॉक के अनेक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया था। इस कार्यक्रम में कुल छः प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रत्येक प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम में दूसरे दिन पपेट शो(कठपुतली) के माध्यम से स्वच्छता, वृक्षारोपण आदि के लिए बच्चों को जागरूक किया गया तथा मैजिक शो के माध्यम से बच्चों को अंधविश्वास से दूर रहते हुए विज्ञान के चमत्कारों से परिचित कराया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी प्रतियोगिताओं के परिणामो की घोषणा की गयी। जिन प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किए थे उन्हें प्रसस्ति चिह्न, योग्यता प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र संस्था द्वारा प्रदान किए गए।
वैज्ञानिक साक्षरता एवं वैज्ञानिक सोच संवर्धन कार्यक्रम में एस.आर. इंटरमीडिएट कॉलेज, गांधी स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज, भगवती प्रसाद ओझा इंटरमीडिएट कॉलेज आदि अनेक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम में विज्ञान का दैनिक जीवन में उपयोग विषय पर मुख्य व्याख्यानकर्ता पूर्व प्रवक्ता गांधी स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज श्री श्याम राज सिंह जी के द्वारा दिया गया। श्याम राज सिंह जी ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार एक प्रौद्योगिकी अनुकूल वातावरण को बढ़ावा दे रही है जो विभिन्न तारीकों से नवाचार को समर्थन करती हैं और जिसमें अनुसन्धान और विकास के अनेक अवसर भी प्रदान कर रही है, एवं गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर इन्होंने महात्मा गाँधी जी को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया।
इस मौके पर अनेक अतिथियों की गरिमामई उपस्थिति रही। जिनमें मुख्य रूप से राष्ट्रपति सम्मानित पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोरांव आलोक कुमार पांडेय, प्रमोद सिंह प्रधान बालाडीह, बाबू लाल यादव पूर्व प्रधानाचार्य त्यागी इंटरमीडिएट कॉलेज, राजेश सिंह प्रधानाचार्य एस.आर. इंटरमीडिएट कालेज, उमाशंकर शर्मा, आशुतोष ओझा, और संजीव सिंह आदि महानुभाव उपस्थित थे। तीन दिवसीय विज्ञान जागरुकता प्रदर्शनी कार्यक्रम के समापन समारोह में आधार निर्माण फाउंडेशन के आलोक कुमार शुक्ला जी ने कहा कि विज्ञान ही जीवन का आधार है। विद्यार्थियों में शुद्ध विज्ञान के रूप में शैक्षिक और कैरियर विकल्प को चुनने में जागरूकता एवं रूचि निर्माण करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। अत: विज्ञान के प्रति बच्चों का जागरूक होना वर्तमान समय में अति आवश्यक है, इसके अलावा तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर कार्यक्रम के शुभारंभ के मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व प्रधानाचार्य त्यागी इंटरमीडिएट कालेज बाबू लाल यादव तथा कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति सम्मानित पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोरांव आलोक पांडेय जी की गरिमामई उपस्थिति रही। इसक संयोजक वीरेंद्र शुक्ला, वालंटियर्स हेड विशाल जायसवाल, सुनील त्रिपाठी, आर्यन शुक्ला, अखिलेश मिश्रा, साकेत पांडेय, विनय जायसवाल, राकेश शुक्ला तथा हर्ष द्विवेदी आदि सदस्यगणों के साथ ही साथ होलागढ़ क्षेत्र के अन्य सम्मानित गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।