एक तरफ दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक होनी है। इसके लिए लालू-नीतीश और तेजस्वी दिल्ली पहुंच चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के बीजेपी सांसदों के साथ डिनर मीटिंग की।बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शाह बिहार के बीजेपी सांसदों से मिले। शाह और सांसदों की ये बैठक एक घंटे तक चली। जिसमें लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। और सांसदों को शाह ने 2024 का टास्क भी दे दिया।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार की शाम दिल्ली में राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर के आवास पर बिहार भाजपा के सांसदों के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक दोनों सदनों के सांसदों के बीच एक घंटे चली बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की और फीडबैक लिया। शाह ने सभी को अपने क्षेत्र में अधिक वक्त बिताने, रणनीति व पकड़ मजबूत करने, पार्टी का प्रदर्शन बेहतर बनाने और जीत सुनिश्चित करने की सलाह दी। वहीं बैठक में सांगठनिक तैयारियों का फीडबैक प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दिया।साथ ही ‘मोदी की गारंटी’ रथ का प्रचार करने का निर्देश दिए और सांसदों से उनकी राय भी मांगी। क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर लाभार्थियों तक पहुंचने की सलाह दी। जानकारी के मुताबिक बैठक में शाह ने सांसदों से कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियां एक साथ करने की बात कही। दोनों चुनावों को जोड़कर अभी से काम पर लग जाए।अमित शाह के साथ इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, संजय मयूख, रविशंकर प्रसाद, विजय सिन्हा, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र व हरि सहनी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी मौजूद रहे। बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने अपने आवास पर बीजेपी सांसदों के लिए डिनर का आयोजन रखा था। जिसमें अमित शाह और जेपी नड्डा भी शामिल हुए। और वहीं डिनर मीटिंग में इंडिया गठबंधन को रोकने की रणनीति भी बनी।