Lucknow News: उत्तर प्रदेश की सियासत में अब बीजेपी के “डबल इंजन सरकार” के नारे को चुनौती देने के लिए समाजवादी पार्टी (SP) ने नया नारा दिया है – “प्रबल इंजन की सरकार”. राजधानी लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर लगे इस पोस्टर ने राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है.
अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा का नया स्लोगन
अखिलेश यादव का आधिकारिक जन्मदिन 1 जुलाई को पड़ता है, लेकिन उनके समर्थक और करीबी 23 अक्टूबर को उनका “असल जन्मदिन” मानते हैं. इसी मौके पर सपा दफ्तर के बाहर पार्टी नेता जयराम पांडे ने बड़ा पोस्टर लगवाया है, जिसमें लिखा है —
“समाजवादी पार्टी – एक इंजन, मजबूत इंजन।”
इस पोस्टर में अखिलेश यादव को रेलगाड़ी के इंजन में बैठे दिखाया गया है. ट्रेन के पीछे के डिब्बों में उनकी सरकार की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाया गया है, जैसे —
डायल 100 सेवा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, लखनऊ मेट्रो, समाजवादी पेंशन योजना, कन्या विद्याधन, शादी अनुदान और लैपटॉप योजना.
संस्कृत श्लोक से दी गई शुभकामनाएं
पोस्टर पर अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं एक संस्कृत श्लोक के माध्यम से दी गई हैं —
“अद्रोहः सर्वभूतेषु कर्मणा मनसा गिरा। अनुग्रहश्च दानं च, शीलमेतद् विदुर्बुधाः।।
जन्मदिवसस्य अनेकशः शुभकामनाः।”
इस श्लोक का अर्थ है — “जो व्यक्ति मन, कर्म और वाणी से सभी प्राणियों के प्रति द्वेष न रखे और सदैव दया व दानशीलता का पालन करे, वही सच्चे शील का प्रतीक होता है.”
पोस्टर लगाने वाले नेता फिर चर्चा में
यह पोस्टर सपा नेता जयराम पांडे ने लगाया है, जो संत कबीर नगर की मेंहदावल विधानसभा सीट से प्रत्याशी रह चुके हैं. जयराम पांडे के पोस्टर पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं.
साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने “आ रहा हूं” स्लोगन वाला पोस्टर लगाया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस बार उन्होंने बीजेपी के “डबल इंजन” के जवाब में “प्रबल इंजन” का नारा देकर सियासी चर्चा फिर से गर्म कर दी है.