Right Age to Lose Virginity: वर्जिनिटी खोने की सही उम्र क्या है? जानें साइंस और कानून क्या कहते हैं

Lifestyle: आधुनिक समाज में आज रिश्तों और सेक्स को लेकर सोच पहले से काफी खुली हो गई है. फिर भी युवाओं के मन में यह सवाल अक्सर उठता है कि वर्जिनिटी खोने की सही उम्र (Right Age to Lose Virginity) क्या होती है? क्या इसके लिए कोई वैज्ञानिक या सामाजिक पैमाना मौजूद है? आइए जानते हैं इस विषय पर साइंटिफिक और लीगल दोनों नजरिए से क्या कहा गया है.

क्या वर्जिनिटी खोने की कोई तय उम्र होती है?

इस सवाल का सीधा जवाब है — नहीं, वर्जिनिटी खोने की कोई तय उम्र नहीं होती.
यह पूरी तरह व्यक्ति की व्यक्तिगत पसंद, मानसिक तैयारी और सहमति पर निर्भर करता है.
विभिन्न समाजों और संस्कृतियों में इसको लेकर अलग-अलग विचार हैं —

  • कई जगह इसे शादी के बाद का विषय माना जाता है।
  • वहीं आज के समय में एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है जो सहमति से शादी से पहले संबंध बनाना सामान्य मानता है।

इसलिए यह निर्णय व्यक्ति की मानसिक और भावनात्मक परिपक्वता पर निर्भर करता है, न कि समाज के दबाव पर.

क्या इसके लिए कोई कानूनी नियम है?

हाँ, दुनिया के लगभग हर देश में सेक्सुअल कंसेंट (Consent) को लेकर कानूनी उम्र (Legal Age) तय है.
भारत में यह उम्र 18 वर्ष है. यानी 18 साल से पहले किसी भी प्रकार का यौन संबंध बनाना कानूनन अपराध है.
इसलिए, वर्जिनिटी खोने की न्यूनतम कानूनी उम्र 18 वर्ष मानी जाती है.

कब होते हैं आप फिजिकली और मेंटली तैयार?

किशोरावस्था में शरीर में कई जैविक परिवर्तन होते हैं और प्रजनन अंग पूरी तरह विकसित होने लगते हैं.
लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि व्यक्ति मानसिक रूप से भी तैयार है.
बहुत कम उम्र या बिना मानसिक तैयारी के संबंध बनाने से —

  • पछतावा,
  • मानसिक तनाव, और
  • असुरक्षा की भावना बढ़ सकती है.

इसलिए, किसी भी निर्णय से पहले यह समझना जरूरी है कि व्यक्ति फिजिकली और इमोशनली दोनों रूप से तैयार हो, न कि किसी दबाव, मजबूरी या जिज्ञासा के कारण कदम उठाए.

विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों का मानना है कि यौन संबंध एक भावनात्मक और जिम्मेदार फैसला है.
इसे तभी लिया जाना चाहिए जब व्यक्ति खुद को मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से परिपक्व महसूस करे.

(Disclaimer: यह लेख रिसर्च स्टडीज़ और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल या कानूनी सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी निर्णय से पहले विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *