Reliance Power News: अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप पर एक बार फिर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ईडी (ED) की कार्रवाई के बाद सोमवार को रिलायंस पावर के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयर 10.5% तक टूट गए, जिससे निवेशकों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ।
क्यों गिरे रिलायंस पावर के शेयर?
सोमवार, 13 अक्टूबर को रिलायंस पावर के शेयर करीब 43 रुपये के स्तर पर ट्रेड करते नजर आए, जो दिनभर में बड़ी गिरावट थी। इसके साथ ही रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में भी करीब 4.5% की गिरावट दर्ज की गई।
दरअसल, कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव अशोक कुमार पाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फर्जी बैंक गारंटी मामले में गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी का सीधा असर बाजार पर पड़ा और रिलायंस ग्रुप के शेयरों में बिकवाली देखी गई।
ईडी की कार्रवाई और जांच का दायरा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अशोक पाल पर 68.2 करोड़ रुपये के बैंक गारंटी घोटाले में शामिल होने के आरोप हैं। ईडी ने उन्हें शनिवार को मुंबई स्थित दफ्तर से हिरासत में लिया था और बाद में कोर्ट में पेश किया।
मामले की जांच 24 जुलाई से ईडी के द्वारा शुरू की गई थी। जांच एजेंसी अब तक अनिल अंबानी ग्रुप से जुड़ी 35 लोकेशंस, 50 कंपनियों और 25 से ज्यादा व्यक्तियों से पूछताछ कर चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी को शक है कि यस बैंक से लिए गए 3000 करोड़ रुपये के लोन का गलत इस्तेमाल किया गया है। यह लोन 2017 से 2019 के बीच लिया गया था।
शेयरों की हालत में अचानक बदलाव
शुक्रवार, 10 अक्टूबर को रिलायंस पावर के शेयरों में 15% की उछाल देखने को मिली थी और कीमत 50.75 रुपये तक पहुंच गई थी। लेकिन सोमवार को गिरावट ने निवेशकों को बड़ा झटका दिया।
बीएसई पर रिलायंस पावर का स्टॉक 4.84% की गिरावट के साथ 46.25 रुपये पर बंद हुआ।
निवेशकों में चिंता का माहौल
ईडी की जांच और गिरफ्तारी के बाद निवेशकों में बेचैनी बढ़ गई है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगर जांच लंबी खिंचती है, तो कंपनी के शेयरों में और गिरावट देखने को मिल सकती है।