जंगलराज से सुशासन और अब समृद्धि की ओर…, बेगूसराय में पीएम मोदी का विपक्ष पर करारा प्रहार

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में छठ पूजा के शुभ अवसर पर आयोजित एनडीए की विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार अब “जंगलराज” के दौर से निकल चुका है और “सुशासन से समृद्धि” की ओर बढ़ रहा है। पीएम ने कहा कि अब समय है बिहार को नई रफ्तार देने और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक समृद्ध राज्य बनाने का।

भोजपुरी में किया भावनात्मक संबोधन

कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी का मखाने की माला और छठ पूजा का प्रतीक मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। मंच पर पहुंचते ही प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में कहा —

“हम तोहरा सबके प्रणाम करिए छियो… की हाल-चाल छौ।”

उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर और बिहार केसरी श्रीकृष्ण बाबू को नमन करते हैं। साथ ही कहा —

“छठी मईया का आशीर्वाद सब पर बना रहे। शारदा सिन्हा जी जैसी कलाकार को हमारी सरकार ने पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित करने का सौभाग्य पाया है।”

“फिर एक बार एनडीए सरकार” का नारा

पीएम मोदी ने कहा कि यह सभा बिहार के नए संकल्पों का मेला है। उन्होंने कहा —

“आपने मोदी पर भरोसा किया, नीतीश जी पर आशीर्वाद बरसाया। अब हमें जंगलराज को सुशासन में बदलने के बाद, सुशासन को समृद्धि में बदलना है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2025 का अक्टूबर-नवंबर बिहार के लिए नए अवसर लेकर आया है। अब बिहार को नई रफ्तार और नई दिशा देने की जरूरत है।

विपक्ष पर हमला — एक तरफ एनडीए, दूसरी तरफ लठबंधन

विपक्ष पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री बोले —

“एक तरफ एनडीए है, वहीं दूसरी तरफ लाठियां भांजने वाला ‘लठबंधन’। ये लोग सामने कुछ और बोलते हैं और पीछे एक-दूसरे की टांग खींचते हैं।”

उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी दो दशक से कोई चुनाव नहीं जीती, फिर भी अहंकार में डूबी है।

“राजद का परिवार बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है। ज्यादातर लोग जमानत पर हैं। कांग्रेस और राजद सत्ता को सेवा नहीं, लूट का जरिया मानते हैं।”

नई रफ्तार से चलेगा बिहार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जंगलराज ने बिहार को डर और अंधकार में धकेला था, लेकिन अब राज्य औद्योगिक हब के रूप में उभर रहा है।

“एनडीए सरकार आने के बाद बेगूसराय का कायाकल्प हुआ है। बरौनी में नया पेट्रोकेमिकल प्लांट बन रहा है, पाइपलाइन से सस्ती गैस घरों तक पहुंच रही है, उद्योगों को नई ताकत मिल रही है।”

उन्होंने बताया कि नीतीश सरकार के नेतृत्व में अब तक 50 लाख नए रोजगार बनाए गए हैं और अगले पांच साल में इससे भी ज्यादा अवसर सृजित होंगे।

बिहार को अब लालटेन की जरूरत नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के दौर में जब सिर्फ दो मोबाइल फैक्ट्रियां थीं, आज देश में 200 से अधिक फैक्ट्रियां हैं।

“पहले बिहार सिर्फ राजेंद्र पुल पर निर्भर था, अब गंगा पर कई नए पुल बन चुके हैं। अब बिहार को लालटेन की कोई जरूरत नहीं है।”

गरीबी में जन्मा हूं, गरीबी मिटाने निकला हूं

प्रधानमंत्री भावुक होते हुए बोले —

“मैं चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ। गरीबी में जन्मा हूं और उसी गरीबी को मिटाने निकला हूं।”

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 3 करोड़ ‘लखपति दीदियों’ को सशक्त बनाना है और महिलाओं की आर्थिक शक्ति को नई ऊंचाई देना है।

“राजद-कांग्रेस जैसे महिला विरोधी दलों से सावधान रहना। जिन्होंने महिला कानून के कागज़ फाड़ दिए थे, वे बिहार की बेटियों का भला नहीं कर सकते।”

हर घर मोदी, समृद्ध बिहार हमारा संकल्प

प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की —

“आप सब मेरे लिए मोदी हैं। घर-घर जाकर मेरी बात पहुंचाइए। हम सब मिलकर शांत, सुखी और समृद्ध बिहार बनाएंगे और जंगलराज वालों को दूर रखेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *