30 हजार करोड़ में सेना को मिलेगा ‘अनंत शस्त्र’, दुश्मनों की मिसाइल नहीं उतर पाएगी जमीन पर

भारतीय सेना अपने एयर डिफेंस को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। सेना ने सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) से करीब 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) सिस्टम खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसे अब ‘अनंत शस्त्र’ एयर डिफेंस सिस्टम नाम दिया गया है।

मध्यम दूरी तक दुश्मन की मिसाइल को करता है तबाह

डीआरडीओ द्वारा विकसित QRSAM मिसाइल सिस्टम की रेंज लगभग 30 किलोमीटर है। यह इतनी तेजी से काउंटर-अटैक करता है कि दुश्मन की मिसाइल जमीन तक पहुंच ही नहीं पाती और आसमान में ही ध्वस्त हो जाती है। माना जा रहा है कि इस डील से भारतीय सेना 5 से 6 रेजीमेंट्स खड़ी कर सकती है।

पाकिस्तान और चीन की सीमा पर होगी तैनाती

सूत्रों के अनुसार, सेना इन मिसाइलों को पाकिस्तान और चीन की सीमा पर तैनात करने की तैयारी कर रही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सिरसा एयरबेस तक पाकिस्तानी फतह मिसाइल पहुंच गई थी। हालांकि, उसे आसमान में ही मार गिराया गया था और भारत को नुकसान नहीं हुआ। सेना चाहती है कि भविष्य में ऐसी कोई भी मिसाइल भारतीय सीमा में दाखिल ही न हो पाए।

BEL और DRDO की साझेदारी

QRSAM का निर्माण सरकारी रक्षा कंपनी BEL करती है। इसी ने इस प्रणाली को ‘अनंत शस्त्र’ नाम दिया है। पिछले महीने DRDO ने एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IWS) का सफल परीक्षण किया था, जिसमें QRSAM, एडवांस्ड वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORAD) और हाई पावर लेजर आधारित डायरेक्ट एनर्जी वेपन को एक साथ टेस्ट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *