उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी पुरानी और सबसे मजबूत सियासी जमीन ‘अमेठी’ को फिर से सक्रिय करने का प्लान तैयार कर लिया है। अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने गुरुवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि जल्द ही यहां पार्टी की ओर से एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह होगी कि इसमें गांधी परिवार का कोई न कोई सदस्य जरूर मौजूद रहेगा। माना जा रहा है कि इस आयोजन के जरिए कांग्रेस यूपी की राजनीति में अपनी वापसी की राह को और मजबूत करने की कोशिश करेगी।
‘राहुल गांधी बोले- मुझे अमेठी ले चलो’
अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए एक अहम जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेठी आने के लिए बेहद उत्सुक हैं। शर्मा ने कहा, “राहुल गांधी ने मुझसे खुद कहा कि मुझे अमेठी ले चलो. हम लोग बहुत जल्द यहां एक बड़ा कार्यक्रम करने वाले हैं, जिसमें गांधी परिवार का कोई न कोई सदस्य मौजूद रहेगा. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी ने खुद अमेठी आने की इच्छा जाहिर की है.”
‘अमेठी गांधी परिवार का था, है और रहेगा’
जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शर्मा ने गांधी परिवार और अमेठी के भावनात्मक रिश्ते को दोहराया। उन्होंने कहा, “अमेठी गांधी परिवार का था, है और आगे भी रहेगा. गांधी परिवार हमेशा अमेठी के भले के लिए सोचता है.” अपनी भूमिका को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि वे गांधी परिवार के निर्देश पर ही यहां सेवा करने आए हैं और जीवन भर अमेठीवासियों के कर्जदार रहेंगे जिन्होंने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है। उन्होंने कहा, “अमेठी का विकास, अमेठी की सेवा ही मेरा लक्ष्य है.”
शंकराचार्य अपमान मामले पर बीजेपी को घेरा
इस दौरान किशोरी लाल शर्मा ने प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार को लेकर योगी सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “एक तरफ यह लोग अपने को सनातन का ठेकेदार बताते हैं, संतो की सरकार बताते हैं और दूसरी तरफ प्रयागराज में एक संत का जिस तरीके से अपमान हुआ, एक संत के साथ जिस तरीके का बर्ताव किया गया वह निश्चित ही बहुत निंदनीय है.” राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस अब अमेठी के जरिए पूरे यूपी में माहौल बनाने और जनता की नब्ज टटोलने की रणनीति पर काम कर रही है।