सु्प्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ एक वकील पर बुरी तरह भड़क गए और उसका मोबाइल फोन जमा करा लिया। कोर्टरूम एक में बहस के दौरान वकील ने मोबाइल फोन पर बात करना शरू कर दिया था।इस पर मुख्य न्यायाधीश नाराज हो गए और उन्होंने वकील से कहा कि यह बाजार नहीं है। आपको अदालत की मर्यादा का पालन करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने वकील से फोन जमा करने को कहा और कहा कि आप आगे से ध्यान रखेंगे। ऐसी गलती फिर कभी नहीं होनी चाहिए।यह वाकया तब हुआ, जब अदालत के कोर्ट रूम 1 में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच सुनवाई कर रही थी। इसी दौरान अदालत परिसर के हॉल में एक वकील फोन पर बात करने लगा। इस पर चीफ जस्टिस ने सुनवाई को बीच में रोक दिया और शख्स को संबोधित करते हुए कहा कि आप यहां फोन पर बात नहीं कर सकते। यह कोई बाजार नहीं है। उन्होंने हिंदी में ही फटकार लगाते हुए कहा, ‘यह क्या मार्केट है, जो आप फोन पर बात कर रहे हैं? इनका मोबाइल ले लो।’ इसके बाद अदालत के एक कर्मचारी ने वकील का फोन ले लिया।
इसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने वकील को चेतावनी भी दी और कहा कि भविष्य में ऐसा कभी न हो पाए। इस बात का आपको ख्याल रखना है। गौरतलब है कि इससे पहले भी चीफ जस्टिस कई बार वकीलों को नसीहत देते आए हैं। यही नहीं गैर-जरूरी मामलों में पीआईएल दाखिल करने वालों पर भी वह खूब भड़कते रहे हैं। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को अदालत में सुधारों के लिए जाना जाता है, लेकिन वह प्रोटोकॉल के पालन का भी पूरा ख्याल रखते हैं और उसके भंग होने पर फटकार लगाने से भी नहीं चूकते।