आम आदमी पार्टी (AAP)के राज्यसभा सांसद संजय सिंह 6 महीने बाद आज जेल से बाहर आ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार यानि 2 अप्रैल को उन्हें दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत दी थी। लीगल प्रोसेस की वजह से कल रिहाई नहीं हो पाई।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जेल से बाहर आने के बाद संजय सिंह केजरीवाल के घर जाकर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात कर सकते हैं। तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद संजय सिंह ने कहा कि ये संघर्ष करने का समय है। उन्होंने कहा कि जेल के ताले टूटेंगे, सारे नेता छूटेंगे।