राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार की शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों नेता शाम छह बजे के करीब मुख्यमंत्री से मिलने के लिए अचानक सीएम आवास पर पहुंच गए।वहां तीनों नेताओं के बीच तकरीबन 20 मिनट तक बंद कमरे में बातचीत हुई। राजनैतिक गलियारे में इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।दरअसल, गुरुवार को एक सीपीआई की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस की वर्तमान स्थित पर टिप्पणी की थी। नीतीश कुमार ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी को इंडिया अलाएंस को आगे बढ़ाने की फिलहाल कोई चिंता नहीं है। पार्टी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में सिमटी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कांग्रेस को आगे हम लोगों ने बढ़ाया पर उनके नेता ध्यान नहीं दे रहे हैं।खुले मंच से नीतीश कुमार के इस बयान के बाद लालू यादव और तेजस्वी यादव की यह मुलाकात राजनैतिक रूप से काफी अहम है। तीनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद कांग्रेस से संपर्क करने की जिम्मेदारी लालू प्रसाद को दी गयी। आगामी लोकसभा आम चुनाव को लेकर गठबंधन के विभिन्न दलों की तैयारियों को लेकर भी नीतीश कुमार, लालू यादव और तेजस्वी यादव ने आपस में चर्चा की। उनके बीच इस क्रम में सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा हुई।
लालू ने शिवानंद के साथ दीघा व आसपास के इलाके का भ्रमण किया
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद राजद अध्यक्ष पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के साथ विशेष रथनुमा वाहन में सवार होकर दीघा व आसपास के इलाकों में भ्रमण के लिए निकलें। दोनों नेताओं ने शहर की चहल-पहल को देखा और करीब आधा घंटा घूमने के बाद वापस दस सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर लौट गए। लालू प्रसाद इन दिनों प्राय: देर शाम को वाहन पर सवार होकर शहर भ्रमण के लिए निकल पड़ते हैं।