आज लोकसभा चुनाव हुए तो महाराष्ट्र में किसे कितनी सीटें, सर्वे में BJP-शिवसेना में कौन आगे?

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, विभिन्न एजेंसियों के द्वारा लोगों के मन को टटोलने की कोशिश की जा रही है। महाराष्ट्र में भी एक सर्वे किया गया है, जिसके परिणाम सामने आ रहे हैं।सर्वे के नतीजे भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडी गठबंधन के लिए राहत लेकर आया है। वहीं, कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (पवार) की महाविकास अघाड़ी के लिए चिंताजनक है। आपको बता दें कि इंडिया टीवी और CNX के संयुक्त प्रयास से यह सर्वे किया गया है।महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर बीजेपी 32 फीसदी वोट के साथ सबसे आगे है। वहीं, शिवसेना (शिंदे) को 10 और अजित पवार की एनसीपी को 5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। कांग्रेस यहां महज 15 फीसदी वोट शेयर के साथ पिछड़ती नजर आ रही है। एनसीपी में दो फाड़ होने के बाद शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना का भी बुरा हाल है। पवार की पार्टी को जहां 12 फीसदी मत मिलते दिख रहे हैं। वहीं, उद्धव की शिवसेना को 15 फीसदी वोट से संतोष करना पड़ सकता है। अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट जा सकते हैं।वोट शेयर को अगर सीटों में बदलें तों बीजेपी को यहां 22 सीटें मिलने का अनुमान है, जो कि सबसे अधिक है। वहीं, शिवसेना (शिंदे) को चार और एनसीपी (अजित) को 2 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। कांग्रेस के खाते में 9 और शरद पवार की एनसीपी को तीन सीटें मिलती दिख रही हैं। आपको बता दें कि पिछले चुनाव की तुलना में कांग्रेस को आठ सीटों का फायदा होता दिख रहा है। शिवसेना (यूबीटी) को भी दो सीटों का लाभ होता दिख रहा है। उसे 8 सीटें मिलने की संभावना है। अन्य को एक भी सिट मिलने का अनुमान नहीं है।

दिल्ली में आप का सफाया
सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि 2014 और 2019 की तरह 2024 में भी भाजपा दिल्ली में सबका सूपड़ा साफ कर देगी। बीजेपी एक बार फिर यहां सभी 7 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। कांग्रेस और आप का इस बार भी खाता खुलना मुश्किल दिख रहा है। सर्वे के मुताबिक दिल्ली में आज चुनाव हो जाएं तो भाजपा 52 फीसदी वोट शेयर पर कब्जा कर सकती है। अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आप को 25 और कांग्रेस को 17 फीसदी वोट मिल सकते हैं। अन्य के खाते में 6 फीसदी वोट जाने का अनुमान है। यानी कांग्रेस और आप के वोट शेयर के कुल जोड़ से भी बीजेपी काफी आगे दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *