बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी शुक्रवार की दोपहर को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना के दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पहुंचे। वहां ईडी के अधिकारी ने लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को तीसरा समन रिसीव कराया।सूत्रों के अनुसार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एवं अन्य को 29 और 30 जनवरी को ईडी कार्यालय, दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारी के हाथ में पीले रंग का लिफाफे में समन था जिसे उन्होंने आवास पर रिसीव कराया।कथित रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आरोपों को झेल रहे लालू परिवार के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं। पहले ही इस मामले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती सहित कई अन्य के नाम चार्जशीट में दायर किए गए हैं। इस मामले में अब नए नोटिस को बेहद खास माना जा रहा है।रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराने का यह मामला तब का है जब लालू प्रसाद केंद्र सरकार में रेल मंत्री थे। इस कथित घोटाले में मनी लांड्रिग की जांच ईडी द्वारा की जा रही है। पहली बार लालू प्रसाद एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को समन जारी कर 22 दिसंबर एवं 27 दिसंबर को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था। लेकिन दोनों पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में नहीं पहुंचे।ईडी ने इस मामले में कारोबारी अमित कात्याल सहित 7 लोगों को आरोपी बनाया है। ईडी द्वारा दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल किए गए आरोप पत्र में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और ह्दयानंद चौधरी को भी आरोपी बनाया गया है। ईडी के पहले आरोप पत्र पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रखा है। इस पर कोर्ट 20 जनवरी को अपना फैसला सुना सकती है।