आखिर वह हो ही गया जिसकी आशंका आम आदमी पार्टी को लंबे वक्त से सता रही थी। कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार शाम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।इस बीच आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि गिरफ्तारी के बावजूद केजरीवाल अपना पद नहीं छोड़ने जा रहे हैं और जेल में रहकर ही सरकार चलाएंगे।आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को लंबे समय से गिरफ्तारी की आशंका सता रही थी। इसी से संरक्षण हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने लगातार दूसरे दिन दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। गुरुवार को हाई कोर्ट ने ईडी की सबूतों वाली फाइल भी देखी और फिर केजरीवाल को राहत देने से इनकार कर दिया।कोर्ट से केजरीवाल को झटका लगने के कुछ देर बाद ही ईडी की टीम उनके घर पर पहुंच गई। करीब दो घंटे तक पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं छोड़ने जा रहे हैं। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन वह जेल से ही सरकार चलाएंगे। आतिशी ने कहा, ‘वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।’ आतिशी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल करके विशेष इजाजत ली जाएगी कि केजरीवाल जेल में अधिकारियों और कैबिनेट की बैठक ले सकें।