काशी विश्वनाथ मंदिर का फेसबुक अकाउंट हैक, अश्लील कंटेंट का लिंक पोस्ट

काशी विश्वनाथ मंदिर का फेसबुक अकाउंट शनिवार सुबह हैक हो गया। हैकरों ने वेबसाइट हैक करने के बाद उसमें अश्लील फोटो व लिंक डाली, फिर पासवर्ड बदल दिया। इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया।मंदिर प्रशासन ने तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के साथ चौक थाना व साइबर सेल को सूचना दी। साइबर एक्सपर्ट ने आधे घंटे में फोटो व लिंक हटा दिए। वेबसाइट को रिकवर करने में एक्सपर्ट को दो घंटे लग गए। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की तहरीर पर चौक थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मंदिर प्रशासन ने असहजता के लिए श्रद्धालुओं से खेद जताया है।मंदिर प्रशासन के मुताबिक सुबह करीब 11 बेज वेबसाइट हैक होने की सूचना मिली। हैकरों ने मंदिर की प्रोफाइल फोटो में अश्लील फोटो के साथ वीडियो के लिंक डाल दिए थे। इसकी सूचना पुलिस कमिश्नरेट के साइबर सेल को दी गई। साइबर सेल की टीम ने वेबसाइट संशोधित करने के लिए पासवर्ड डाला तो वह बदला हुआ मिला। फिर एक्सपर्ट की मदद से बिना पासवर्ड ही अश्लील कंटेंट हटाए गए।

धर्म विरोधी संगठनों का हो सकता हाथ : विश्वभूषण

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विश्वभूषण मिश्र ने कहा कि यह कृत्य शरारती तत्वों ने मंदिर की छवि धूमिल करने के लिए किया है। इसके पीछे धर्म विरोधी संगठनों का भी हाथ हो सकता है। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए चौक थाना में तहरीर दी गई है। उन्होंने कहा कि मंदिर वेबसाइट की निगरानी के लिए एक एक्सपर्ट की टीम लगाई जाएगी।

फेसबुक पर बाबा के 69 हजार फालोअर

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सूचनाएं, आयोजन के फोटो व वीडियो के प्रचार-प्रसार के लिए तीन तरह के फेसबुक, एक्स (ट्वीटर) व इंस्टाग्राम के प्लेटफार्म हैं। इसके अलावा मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का भी एक्स एकाउंट है। फेसबुक एकाउंट https://www.facebook.com/ShriKashiVishwanathJi/ से बाबा के 69 हजार श्रद्धालु जुड़े हैं। वहीं एक्स https://twitter.com/ShriVishwanath एकाउंट पर एक लाख 32 हजार 200 और इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/shrikashivishwanath/ से 17 भक्त जुड़े हैं। मंदिर प्रशासन तीनों प्लेटफार्म पर पांचो प्रहर की आरती के साथ विशेष आयोजन, त्योहार व पर्वों के कार्यक्रमों की जानकारी, फोटो और वीडियो साझा करता है।

पीएमओ व सीएम कार्यालय को भेजी रिपोर्ट

विश्वनाथ मंदिर का फेसबुक पेज हैक होने और अश्लील वीडियो पोस्ट होने की रिपोर्ट पीएमओ के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी गई है। काशीवासियों ने इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए ऐसे दुस्साहसियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

10 माह पूर्व नगर निगम के वेबसाइट हैक हुई थी

22 जून 2023 को नगर निगम की वेबसाइट को भी हैक कर लिया गया था। उस वेबसाइट पर भी हैकरों ने कई अश्लील वीडियो पोस्ट किए थे। तब नगर निगम ने एक्सपर्ट की मदद से वेबसाइट को रिकवर करवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *