INDIA गठबंधन में दरार? ममता बनर्जी ने सीपीआई-एम को कह दिया ‘आतंकी’; कांग्रेस पर साधी चुप्पी

इंडिया गठबंधन में शीट शेयरिंग से लेकर विभिन्न राज्यों में आपसी तालमेल की कोशिशें तेज हैं। लेकिन आए दिन कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है, जिससे बात बनने की जगह बिगड़ती नजर आ रही है। ताजा मामला बंगाल का है, ममता बनर्जी ने मंगलवार को वाम दलों को ‘आतंकी’ बता दिया।उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में ‘आतंकवादी सीपीआई-एम’ से उनकी पार्टी का प्रदेश में कोई गठबंधन नहीं होगा। हालांकि कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर ममता बनर्जी ने पूरी तरह से चुप्पी साधे रखी। बता दें कि टीएमसी और सीपीआई-एम दोनों ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं।

ममता ने लगाया आरोप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री साउथ 24 परगना के जयनगर में एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ममता ने कहा कि वह भाजपा और वाम दलों से लड़ाई जारी रखेंगी। ममता ने कहा, ‘आतंकवादी पार्टी सीपीआई-एम भाजपा की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि यह 34 साल तक लोगों के दिमाग से खेलती रही। मैं इनके साथ कोई समझौता नहीं करूंगी। आज वो कैमरे के सामने बैठकर बातें करते हैं। 34 साल तक उन्होंने क्या किया, जब वो सत्ता में थे? लोगों को कितना भत्ता मिलता था? टीएमसी के शासन में 20 हजार लोगों को नौकरी मिली।’ ममता की पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने भी कहा कि शुरू से ही टीएमसी ने सीपीआई-एम के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। अब तो मुख्यमंत्री ने भी स्पष्ट कर दिया है कि उनसे कोई गठबंधन नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *