बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के मकसद से यूपी सरकार ने एक विस्तृत कार्ययोजना के तहत राज्य के चार अस्पतालों के कायाकल्प का फैसला लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि गौतमबुद्धनगर का जिला संयुक्त चिकित्सालय, सिद्धार्थनगर (बांसी) का संयुक्त चिकित्सालय, भदोही का महाराजा चेतसिंह अस्पताल और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल लखनऊ के अपडेशन को लेकर मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर एक कार्य योजना तैयार की गई है।
योगी सरकार द्वारा मिले निर्देश के बाद से इन अस्पतालों के मेकओवर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन तीनों अस्पतालों में उच्चीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए हजारों मॉडर्न मेडिकल उपकरण की खरीद की जाएगी। वहीं, अस्पतालों को आधुनिक फर्नीचर और साज-सज्जा से लैस करने की योजना को भी पूर्ण किया जाएगा। इस क्रम में कुल 9.98 करोड़ रुपए के धनावंटन को प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है। इन सभी प्रस्तावित कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश भी योगी सरकार द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कार्ययोजना के अनुसार ही अपडेशन की प्रक्रिया को क्रियान्वित किया जा रहा है। बता दें कि सिद्धार्थनगर (बांसी) के संयुक्त चिकित्सालय में 205 से ज्यादा मदों में हजारों मेडिकल उपकरण, फर्निचर्स और अन्य साजो-सामान की खरीद के लिए कुल 3.25 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। इसी प्रकार, गौतमबुद्धनगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में 2.98 करोड़, भदोही के महाराजा चेतसिंह अस्पताल में 2.36 करोड़ और लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए 1.47 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। इन सभी खरीद व उच्चीकरण प्रक्रियाओं को चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा विभाग के महानिदेशक की देखरेख में उत्तर प्रदेश शासन की रूलबुक के अनुसार पूर्ण किया जाएगा।
लखनऊ के सिविल अस्पताल में जिन मेडिकल उपकरण की खरीद निश्चित की गई है उनमें ऑप्थैल्मिक ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप मुख्य है। कई मायनों में विशिष्ट इस माइक्रोस्कोप की खरीद के लिए 45 लाख रुपए की रकम निर्धारित की गई है। इसी प्रकार, सिद्धार्थनगर (बांसी) के संयुक्त चिकित्सालय के लिए जिन उपकरणों की खरीद प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना है। उसमें इमर्जेंसी यूनिट, आईसीयू वॉर्ड, ऑपरेशन थिएटर, डेंटल, ऑर्थोपेडिक, ईएमटी, पैथोलॉजी, फिजियोथेरेपी व रेडियोलॉजी समेत तमाम यूनिट्स के लिए महत्वपूर्ण उपकरणों की खरीद होगी। इसी तर्ज पर भदोही के महाराजा चेतसिंह अस्पताल और गौतमबुद्धनगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भी मेडिकल उपकरण मॉडर्नाइजेशन की प्रक्रिया को मूर्त रूप दिया जाएगा।