मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और यूट्यूबर विवेक बिंद्रा पर उनकी पत्नी से मारपीट का आरोप लगा है। पत्नी से मारपीट करने के आरोप में विवेक बिंद्रा पर नोएडा में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीकर और यूट्यूबर के साथ-साथ एक कारोबारी भी हैं।बीते 6 दिसंबर को उनकी शादी हुई थी। अब उनकी पत्नी की तरफ से उनके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है। आरोप है कि बिंद्रा ने अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटा है जिससे उनके शरीर पर चोट आ गई है।मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के साले वैभव ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वैभव ने विवेक बिंद्रा पर उनकी बहन से मारपीट करने का आरोप लगाया है। क्वात्रा का कहना है कि विवेक बिंद्रा ने 6 दिसंबर को उनकी बहन यानिका से शादी की थी। शादी के कुछ दिन बाद विवेक बिंद्रा और उनकी मां के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी, जिसमें बीच-बचाव करने के लिए यानिका आ गई। आरोप के अनुसार, इसके बाद विवेक बिंद्रा ने उन्हें कमरे में बंद कर पिटाई कर दी। बिंद्रा की पिटाई की वजह से यानिका को काफी चोटें आई हैं।
क्या बोली पुलिस
पत्नी से मारपीट के मामले में बिंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि अब मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। बता दें कि विवेक बिंद्रा के यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर हैं।
इस मामले में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के साले वैभव क्वात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वैभव ने नोएडा के सेक्टर-126 क्षेत्र में विवेक बिंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। यानिका के भाई वैभव ने कई गंभीर आरोप यूट्यूबर विवेक बिंद्रा पर लगाए हैं। क्वात्रा के अनुसार, विवेक बिंद्रा ने उनकी बहन यानिका से बुरी तरह मारपीट की है। मारपीट के दौरान विवेक बिंद्रा ने उनकी बहन का बाल भी जोर से खींचा है। पुलिस को शिकायत में वैभव ने बताया कि अभी यानिका का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमें है।