तिहाड़ को ‘गैस चैंबर’ बनाना चाहती है BJP, क्या हम चप्पल उठाने के लिए बने?

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने बुधवार को भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। साथ ही तिहाड़ जेल के अधिकारियों पर गंभीर आरोप भी लगाए। संजय सिंह ने दावा किया कि हाल ही में तिहाड़ के अधिकारियों ने वकीलों के माध्यम से आप विधायकों को एक संदेश भेजने पर केजरीवाल को उनके परिजनों के साथ होने वाली मेल मुलाकात पर रोक लगाने की धमकी दी थी।भाजपा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भावनात्मक रूप से तोड़ देना चाहती है। संजय सिंह ने सवाल किया कि क्या भाजपा तिहाड़ को हिटलर के कुख्यात ‘गैस चैंबर’ में बदलना चाहती है। क्या हम लोग चप्पल उठाने के लिए बने हैं?

आप सांसद संजय सिंह बुधवार को पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार दिल्ली के निर्वाचित मुख्यमंत्री को जेल में रखना चाहती है। दो दिन पहले, अरविंद केजरीवाल ने अपने वकील से मुलाकात की और उस बैठक के दौरान उन्होंने संदेश दिया कि निर्वाचित विधायकों को अपने क्षेत्रों में जाना चाहिए और लोगों की समस्याएं सुननी चाहिए। अब इसी संदेश के आधार पर केजरीवाल के खिलाफ खिलाफ जांच बैठा दी गई है। धमकी दी जा रही है कि केजरीवाल को उनके परिवार और वकीलों से मिलने से रोक दिया जाएगा।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कई महीने जेल में बिताने के बाद हाल ही में बाहर आए संजय सिंह ने सवाल किया, क्या आप (भाजपा) दिल्ली की तिहाड़ जेल को हिटलर के गैस चैंबर में बदलना चाहते हैं? एक मुख्यमंत्री अपने विधायकों को संदेश क्यों नहीं भेज सकता कि वे दिल्ली के लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका समाधान करें? आप अरविंद केजरीवाल को भावनात्मक रूप से तोड़ना चाहते हैं। आप अरविंद केजरीवाल को प्रताड़ित करके उन्हें झुकाना चाहते हैं। मैं बता देना चाहता हूं कि ऐसी कोशिशें सफल नहीं होंगी। चाहे कितनी भी यातना दे लो लेकिन अरविंद केजरीवाल नहीं टूटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *