इंग्लैंड की टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। टेस्ट सीरीज में 2-1 से पिछड़ चुकी इंग्लैंड की टीम को अगले दो टेस्ट मैचों में गेंदबाजी का एक और विकल्प मिलने की उम्मीद है। जी हां, इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने सुझाव दिया है कि वह भारत के खिलाफ सीरीज के चौथे और पांचवें टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने के लिए फिट हो सकते हैं।उनको इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी किए हिए 8 महीने हो चुके हैं।जून 2023 में लॉर्ड्स एशेज टेस्ट मैच के बाद से कई चोटों ने स्टोक्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी रूप में गेंदबाजी करने से रोक रखा है। लंबी अवधि की चोट को ठीक करने और उन्हें गेंदबाजी में वापसी करने की अनुमति देने के लिए 2023 विश्व कप के बाद उनके बाएं घुटने की सर्जरी हुई। हालांकि, वे रिहैब के बाद बतौर बल्लेबाज खेले और अब फिर से गेंदबाजी करने की राह पर हैं और वे दो टेस्ट मैचों में ऐसा कर सकते हैं।इंग्लैंड ने हैदराबाद में जीत के साथ भारत पर 1-0 की बढ़त ले ली, लेकिन मेहमान टीम ने विशाखापट्टनम के बाद राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच में करारी हार का सामना किया और सीरीज में 2-1 से पिछड़ना पड़ा। सीरीज के पहले मैच में मार्क वुड खेले, जबकि दूसरे मैच में जेम्स एंडरसन खेले। एंडरसन ने विशाखापट्टनम में प्रभावित किया तो दोनों को राजकोट टेस्ट मैच में खिलाया गया, लेकिन ये जोड़ी काम नहीं कर पाई।मेहमान टीम के स्पिनर्स भी उतने प्रभावी इस सीरीज में नजर नहीं आए हैं। राजकोट में सपाट पिच पर ना तो तेज गेंदबाजों ने कुछ कमाल दिखाया और स्पिनर्स के खिलाफ तो भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन बनाए। ऐसे में अगर बेन स्टोक्स गेंदबाजी के लिए उपलब्ध होते हैं तो इंग्लिश टीम के पास एक अतिरिक्त विकल्प तेज गेंदबाजी का होगा। अगर वे अतिरिक्त स्पिनर के साथ जाना चाहते हैं को एंडरसन या मार्क वुड को बाहर कर सकते हैं।स्टोक्स का गेंदबाजी के लिए फिट होना टीम के लिए कई समस्याओं का समाधान होगा। वह इस दौरे पर नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालाकि, राजकोट में मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टोक्स ने इंग्लैंड के प्रशंसकों के लिए कुछ अच्छी खबर दी। उन्होंने कहा, “मैंने अपना पहला गेंदबाजी सेशन (नेट में) 100 प्रतिशत किया था। एक इंसान के तौर पर मुझे हर चीज जल्दी करना कुछ ज्यादा ही पसंद है। मुझे अपने पूरे शरीर को गेंदबाजी का आदी बनाना होगा। इसलिए मैं ना नहीं कह रहा हूं, लेकिन मैं हां भी नहीं कह रहा हूं।”बेन स्टोक्स अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 197 विकेट लेने में सफल हुए हैं। अगर वे तीन विकेट इस सीरीज में निकालने में सक्षम होते हैं तो वे एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। वे इंग्लैंड के पहले और दुनिया के तीसरे ऐसे क्रिकेटर बन जाएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट और 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं। अभी तक वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स और साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस इस कारनामे को अंजाम दे चुके हैं।