अनन्या पांडे ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, धनतेरस पर दिखाई झलक

नन्या पांडे ने 2019 में बॉलीवुड में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से डेब्यू किया था। उनके करियर को कुछ ही साल हुए हैं और अब उन्होंने मुंबई में अपना घर खरीद लिया है। धनतेरस के मौके पर उन्होंने पूजा का आयोजन किया और अब उन्होंने घर की झलक दिखाई है।अनन्या के पोस्ट पर सेलिब्रिटीज के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं लेकिन सबसे अलग फराह खान का कमेंट था।

अनन्या ने कहा- नई शुरुआत
25 साल की अनन्या ने पूजा की जगह से फोटो शेयर किया है। उन्होंने येलो और गोल्डन कलर का एथनिक आउटफिट पहना है। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वह दरवाजे के बाहर नारियल फोड़ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मेरा अपना घर। आपके प्यार और गुड वाइब्स की जरूरत है। नई शुरुआत। हैप्पी धनतेरस।’

सेलिब्रिटीज के कमेंट्स
पोस्ट पर फराह खान ने कमेंट किया, ‘वाओ। बहुत जल्दी अनन्या। यह घर तुम्हें और खुशियां दें।’ टाइगर श्रॉफ ने कमेट किया, ‘वाओ बधाई अनन्या।’ गौरी खान लिखती हैं, ‘बहुत बहुत बधाई। गॉड ब्लेस।’ शिल्पा शेट्टी ने कमेंट किया, ‘बधाई मेरी डार्लिंग अनन्या, तुम्हें और ताकत मिले।’ जोया अख्तर का कमेंट था, ‘वेल डेन।’ अनन्या की मां भावना पांडे ने कहा, ‘तुम पर बहुत गर्व है। चमकती रहो।’

पाइपलाइन में कई फिल्में

अनन्या को हाल ही में सारा अली खान के साथ ‘कॉफी विद करण 8’ में देखा गया। शो में उन्होंने अपने करियर और लव लाइफ पर खुलकर बात की। वह इन दिनोंं आदित्य रॉय कपू को डेट कर रही हैं। शो में जब सारा ने आदित्य की ओर इशारा किया तो वह शरमा गई थींं।

अनन्या की पिछली फिल्म आयुष्मान खुराना के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ थी। वह जल्द ही सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के सथ फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा उनक पास ‘कॉल मी बी’ और दो अन्य मूवीज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *